पीएम मोदी के बाद अब गोवा के CM प्रमोद सावंत भी हुए ‘द कश्मीर फाइल्स'' फिल्म के मुरीद, किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 01:40 PM (IST)

पणजी: गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स' का समर्थन किया और कहा कि इसे राज्य में जितना संभव होगा, उतने स्क्रीन्स पर दिखाया जाता रहेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी कहा कि सावंत सोमवार को यह फिल्म देखेंगे।
 

 सावंत ने रविवार शाम को ट्वीट किया कि कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, संघर्ष, पीड़ा की कहानी सभी को समझने की जरूरत है ताकि हम सुनिश्चित करें कि ऐसा इतिहास दोहराया न जाए। मैंने आईएनओएक्स प्रबंधन से बात की है और फिल्म को जितना संभव होगा, उतने स्क्रीन्स पर दिखाया जाता रहेगा। गोवा में कार्यकर्ताओं के एक समूह ने आरोप लगाया था कि दक्षिण गोवा जिले के मारगाओ में सिनेमाघर फिल्म के शो की संख्या कम करने की कोशिश कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News