पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर हुर्रियत नेता को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 09:30 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता मोहम्मद एहसान अन्तू को पाकिस्तान उच्चायोग में प्रवेश से ठीक पहले हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘इंटरनेशनल फोरम ऑफ जस्टिस एंड ह्यूमन राइट्स’ संगठन के संचालक अंतू को पाकिस्तान उच्चायोग में पाकिस्तान दिवस समारोह में शरीक होने के लिये आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को भी समारोह में आमंत्रित किया गया था।

अन्तू ने हाल ही में जम्मू में कोट बलवल जेल में बंद जेकेएलएफ नेता यासीन मलिक से मुलाकात की थी। वह राज्य मानवाधिकार आयोग में कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन से संबंधित मामलों को उठाते रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News