दिल्ली में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से नवविवाहित की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 10:41 PM (IST)

नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार कार के टक्कर मारने से 28 वर्षीय नवविवाहित युवक की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार रात करीब नौ बजकर 15 मिनट पर अफ्रीका एवेन्यू रोड पर हुआ। मृतक की पहचान तिगरी निवासी सचिन के रूप में हुई है।
सचिन अपने 30 वर्षीय बड़े भाई सोनू के साथ द्वारका से घर लौट रहा था और जैसे ही दोनों भाई अफ्रीका एवेन्यू रोड की ओर मुड़े, तभी एम्स की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को तुरंत एम्स स्थित जयप्रकाश नारायण ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया जबकि सोनू का उपचार किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों भाई एसी कारीगर के तौर पर काम करते थे। पुलिस ने बताया कि कार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी देव भाटी (20) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।