''छूना मत, मैं किसी और की अमानत हूं'', सुहागरात पर दुल्हन की बात सुन दूल्हे के उड़े होश, बोलीं- अगर पास आए तो...
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहित युवक को अपनी शादी की पहली रात ही ऐसी सच्चाई का सामना करना पड़ा, जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए।
जानें क्या है पूरा मामला?
मामला जिले के बारादरी थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी जनवरी 2025 में हुई थी। शादी के बाद जब वह पहली बार अपनी पत्नी के पास गया, तो पत्नी ने उसे खुद से दूर रहने को कहा। यही नहीं, पत्नी ने धमकी दी कि अगर उसने हाथ लगाया, तो वह जहर खा लेगी।
'मैं किसी और की अमानत हूं'
जब पति ने इसकी वजह पूछी, तो पत्नी ने बताया कि वह पहले से किसी और से प्यार करती है और उसने यह शादी सिर्फ परिवार के दबाव में की है। वह किसी और की "अमानत" है और पति को छूने का हक नहीं है।
ससुराल वालों ने भी दी धमकियां
जब युवक ने यह बात पत्नी के परिवार को बताई, तो उन्होंने उल्टा उसे ही धमकाना शुरू कर दिया। युवक का कहना है कि पत्नी और उसके परिजन उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। कभी पत्नी आत्महत्या की धमकी देती है, तो कभी उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाने की बात कहती है।
घर का माहौल हुआ तनावपूर्ण
युवक ने बताया कि इस तनाव का असर उसकी मां की तबीयत पर भी पड़ा है, जो दिल की मरीज हैं। कई बार समझाने की कोशिश करने के बावजूद पत्नी और उसके परिवार की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला।
पुलिस ने दर्ज किया केस
आखिरकार युवक ने थाना बारादरी में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और जो साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।