दिल्ली सरकार पंजीकृत ई रिक्शाओं को देगी सब्सिडी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण मुक्त परिवहन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए 3382 पंजीकृत ई रिक्शा को कुल सात करोड़ रुपए की सब्सिडी देेने की तैयारी कर ली है। दिल्ली के वन और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन की अध्यक्षता में मंत्रालय और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।

हुसैन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह सब्सिडी वायु प्रदूषण रोकने के लिए बनाए गए कोष से दी जाएगी। नई व्यवस्था के तहत 31 मार्च 2016 तक पंजीकृत किए गए 2027 ई रिक्शा में से प्रत्येक को 15 हजार रुपए की तथा एक अप्रैल 2016 तथा उसके बाद पंजीकृत हुए 1335 हजार रिक्शा में से प्रत्येक को 30 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी की यह राशि इस साल फरवरी में मिलेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News