''अग्निपथ योजना'' पर गलतफहमियों को सरकार ने किया दूर, इन 7 प्‍वाइंट्स के जरिये साफ की स्थिति

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार की ओर से सशस्त्र बलों के लिए लॉन्च की गई ‘अग्निपथ योजना’ का देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अग्निपथ' योजना के तहत भारतीय युवाओं को, बतौर ‘अग्निवीर' आर्म्ड फोर्सेस में सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह योजना देश की सुरक्षा को मजबूत करने एवं हमारे युवाओं को मिलिट्री सर्विस का अवसर देने के लिए लाई गई है। योजना के बारे में पूरी जानकारी हासिल किए गए बिना ही कई स्‍थानों पर इसका विरोध किया जा रहा है। बिहार के कई जिलों में अग्निपथ योजना के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन हुए। युवाओं ने सरकार पर उन्हें मूर्ख बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कई जगह रेल रोकीं तो कई जगहों पर सड़क जाम कर विरोध जताया। इस बीच सरकार ने अग्निपथ योजना को लेकर मिथक और वस्‍तुस्थिति स्‍पष्‍ट की है।

सवाल- चार साल बाद ‘अग्निवीर’ क्या करेंगे?

  • चार साल के Disciplined और स्किल्ड जीवन के बाद 24 साल की उम्र का व्यक्ति अन्य की तुलना में नौकरी पाने के लिए हमेशा एक बेहतर विकल्प होगा।
  • चार साल बाद गृह मंत्रालय ने योग्य अग्निवीरों को सीएपीएफ और असम राइफल्स की भर्ती में प्राथमिकता देने की बाद कही है
  • चार में से एक की पक्की नौकरी का चांस
  • 24 साल की उम्र में 12 लाख की जमा पूंजी
  • साल बाद स्किल्ड और Disciplined अग्निवीरों को कई बड़ी कंपनियों ने अपने यहां हायर करने का ऐलान किया है
  • 4 साल में अग्निवीरों के लिए शुरू होगा ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स, देश और विदेश में मिलेगी मान्यता
  • 24 साल की उम्र में अग्निवीरों के पास 20 लाख रुपए की राशि होगी, जिसमें 7-8 लाख रुपए आप जोड़ सकेंगे और 12 लाख रुपए केंद्र सरकार देगी
  • 4 साल बाद कई राज्य सरकारों ने अग्निवीरों की सेवा के बाद उन्हें पुलिस एवं पुलिस के सहयोगी बलों में समायोजित करने का ऐलान किया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News