Gold Price Today: सोने में थमेगी गिरावट, US Federal Reserve पर टिकी दुनिया की नजरें!
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 05:30 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः सोने के दाम (Gold Price) में चल रही गिरावट का सिलसिला इस हफ़्ते थम सकता है। शुक्रवार देर रात को अमरीका में न्यूयॉर्क कमोडिटी एक्सचेंज (Comex) में अपने के दाम में आई एक फ़ीसदी की तेज़ी ने इसके संकेत दे दिए हैं। कोमेक्स पर सोना 1.37 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 2385.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है। अमेरिका के बाज़ार का असर भारत पर भी नज़र आया और भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोना 69304 के हाई को टच कर गया हालांकि बाज़ार बंद होने पर सोना मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
इस सप्ताह अमेरिका में Federal Reserve की मीटिंग है और यदि इस मीटिंग में फेड रिज़र्व ब्याज दरों में कटौती करता है तो वैश्विक स्तर पर सोने के दाम में तेज़ी आएगी और इसी असर भारत में भी पड़ेगा। जो निवेशक इस समय बेहतर रिटर्न की उम्मीद में बैंक में डॉलर रख रहे हैं वह अपना निवेश सोने और चाँदी के तरफ़ शिफ्ट कर सकते हैं इस से सोने के भाव में तेज़ी की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Gold Price: सोने का Golden पीरियड शुरू, भारत में फिर बढ़े दाम
पिछले सप्ताह के गिरावट कितनी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को बजट पेश करने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। वित्त मंत्री ने आज अपने बजट भाषण में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। पिछले हफ्ते 4,158 रुपए सस्ता होकर 68,560 रुपए तक आ गया था। बजट के पेश होने के बाद से लगातार गिर रहा था और यह एक समय पर 68,500 रुपए के स्तर तक आ गया था।
कैसे भीड़ उमड़ी सस्ता होने के बाद
सरकार ने सोना-चांदी और प्लैटिनम पर आयात शुल्क में होने के बाद लगातार देशभर में सोने के खरीददारों की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी और सोना-चांदी की मांग में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है। स्थिति तो ऐसी है कि सुबह दुकान खुलने से लेकर रात में दुकान समेटने तक ग्राहकों का तांता लगा हुआ है। यहां तक कि ज्वैलर्स अपने कारीगरों की छुट्टी कैंसिल कर थोक भाव में नए गहने गढ़वा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कस्टम ड्यूटी घटने से सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, खरीदनें से पहले चेक करें रेट्स