मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चुनाव आयोग

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 09:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणियों के खिलाफ चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें मद्रास हाईकोर्ट की "बिना सोचे-समझे, अपमानजनक टिप्पणी" को हटाने की मांग की गई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि हाईकोर्ट खुद एक संवैधानिक संस्था है, जबकि चुनाव आयोग भी संवैधानिक संस्था है। इसलिए हाईकोर्ट को ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए थी।

दरअसल, हाईकोर्ट ने कहा था कि चुनाव आयोग पर "शायद हत्या का मामला चलाया जाना चाहिए" क्योंकि राजनीतिक दलों ने रैलियों में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा दीं थी। सोमवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News