BJP-PDP गठबंधन टूटने के बाद बोले उमर अब्दुल्ला, J&K में जल्द से जल्द चुनाव हो

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 04:40 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का गठबंधन टूटने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला राजभवन में राज्यपाल एन.एन. वोहरा से मिलने पहुंचे। वोहरा से मुलाकात के बाद उमर ने कहा कि हम राज्यपाल का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हम राज्य में गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेंगे। वहीं उमर ने राज्य में जल्द चुनाव कराने की भी बात की। साथ ही उन्होने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ज्यादा समय तक राज्यपाल शासन न हो।

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल के दौरान नेशनल कॉफ्रेंस एनडीए का हिस्सा थी और उमर अब्दुल्ला उस वक्त केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री थे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब्दुल्ला भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। बता दें कि सहयोगी भाजपा के नाता तोड़ने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने  इस्तीफा दे दिया। भाजपा ने गठंबधन तोड़ते हुए महबूबा पर केंद्र का सहयोग न करने का आरोप लगाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News