DGCA की Indigo पर बड़ी कार्रवाई, लगाया ₹22 करोड़ का जुर्माना, जानें वजह
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 09:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शनिवार को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर 22 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई पिछले महीने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के मामले को लेकर की गई है, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
DGCA के अनुसार, इंडिगो द्वारा लगातार और बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स कैंसिल किए जाने से यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं। जांच में एयरलाइन की ओर से संचालन में गंभीर चूक सामने आने के बाद नियामक ने सख्त रुख अपनाया और कंपनी पर आर्थिक दंड लगाया।
