डायपर लेने गई मां, हैवान पिता ने 8 दिन की मासूम से किया रे.प, फिर किया ये कांड

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 07:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दक्षिण अफ्रीका से एक इंसानियत शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जन्मदाता ने 8 दिन की मासूम से दरिंदगी की सारी हदें पार की दी, यहीं नहीं उसने शिशु की जान भी नहीं बख्शी। पिता ने इस शर्मनाक हरकत को तब अंजाम दिया, जब मां मौरिन ब्रांड ने शिशु को देखभाल के लिए पिता के पास छोड़ा था।  

दरअसल ये मामला 8 जून 2023 का है, जब मां अपनी 8 दिन की बच्ची को पिता के हवाले करके गई थी, महिला बाजार से शिशु के डायपर और कुछ कपड़ें लने गई थी। इस दौरान 37 साल के हैवान पिता ने बेटी के साथ रेप किया और फिर जान से मार दिया। 

महिला ने बताया कि जब वह घर लौटी तो बच्ची गंभीर रूप से घायल थी। इस दौरान आरोपी फेरेरा ने स्वीकार किया कि उसने उससे चोटों की गंभीरता को छिपाने की कोशिश की, जिससे इलाज में देरी होने के कारण बच्ची की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News