ट्रेन के डिब्बों के बीच मिला नवजात का शव, हर हरफ बिखरा खून ही खून...देख लोगों का दहला दिल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाले 'कपलर' पर एक नवजात शिशु का शव मिला, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। शिशु का शरीर खून से सना हुआ था, लेकिन उस पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे। शुरुआत में ऐसा लग रहा है कि नवजात शिशु को जन्म के बाद वहां फेंक दिया गया था।

PunjabKesari

कपलर पर मिला शव-

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजधानी कॉम्प्लेक्स में खड़ी ट्रेन के दो डिब्बों के बीच बने 'कपलर' पर मिला। शव मिलने के बाद RPF को जानकारी दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को सावधानी से बाहर निकाला और उसे कलावती अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया-

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एलएचएमसी की मोर्चरी भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस पूरी तरह से इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News