जापान के कॉन्सुल जेनरल ने की मुख्यमंत्री  से मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2017 - 04:58 PM (IST)

पटना:जापान के कॉन्सुल जेनरल इन कोलकाता माशायूकी तागा ने  बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार से मुलाकात की। तागा नीतीश कुमार से मुलाकात करने एक अण्णे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। उन्होंने नीतीश कुमार को बताया कि जापान बिहार में आर्थिक निवेश करने को इच्छुक है। उन्होंने कहा कि जापान के लोगों का इस क्षेत्र में आने की काफी अभिरुचि है। बिहार के बोधगया, राजगीर, नालन्दा, पावापुरी आदि पर्यटक स्थलों में जापानी पर्यटकों की गहरी अभिरुचि है।

जापान के कॉन्सुल जेनरल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में ऊर्जा, आधारभूत संरचना, हॉस्पिटैलिटी एवं टुरिज्म के क्षेत्र में अपार संभावनायें है । उन्होंने जापान के कॉन्सुल जेनरल इन कोलकाता तागा को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा और मनीष कुमार वर्मा उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News