सोना-चांदी को लेकर मशहूर कंपनी की CEO ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- तीन साल पहले किसी को...

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बीते कुछ दिनों में भले ही सोना और चांदी के दामों में हल्की गिरावट देखी गई हो, लेकिन साल 2025 में इन दोनों कीमती धातुओं ने जबर्दस्त रफ्तार से रिटर्न दिए हैं। लगातार नए रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड और सिल्वर ने निवेशकों को चौंका दिया है। निवेशकों के इसी बढ़ते झुकाव पर Edelweiss Mutual Fund की CEO राधिका गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि आज के समय में हर कोई सिर्फ सोने और चांदी के पीछे भाग रहा है, जबकि कोई इक्विटी या डेट निवेश की बात नहीं करता। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'जब हम निवेशकों के पूर्वाग्रह की बात करते हैं, तो हम भूल जाते हैं कि ये झुकाव हम सबके भीतर मौजूद है। फाइनेंशियल इकोसिस्टम खुद भी इस जुनून का हिस्सा है।'

यह भी पढ़ें - भारत में इस जगह महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके, डरे-सहमे लोग घरों से बाहर भागे

राधिका गुप्ता ने बताया कि तीन साल पहले उनके फंड हाउस ने '50-50 गोल्ड-सिल्वर फंड' लॉन्च किया था। शुरुआत में इस फंड को निवेशकों ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। रिटर्न कमजोर दिख रहे थे, इसलिए टीम ने इसे प्रचार में भी शामिल नहीं किया। यह फंड 2022 में राधिका गुप्ता के जन्मदिन पर लॉन्च किया गया था और उस समय इसमें केवल 12 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब यह फंड रोजाना करीब 25 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित कर रहा है, क्योंकि पिछले साल इसका रिटर्न 67.5% तक पहुंच गया। राधिका गुप्ता के मुताबिक, यह लोगों की 'पसंद' नहीं बल्कि 'झुकाव' है, जो बाजार के ट्रेंड और सोशल मीडिया के प्रभाव से तय होता है।

उन्होंने कहा कि निवेशकों को केवल रिटर्न देखकर नहीं भागना चाहिए, बल्कि उन अवसरों को पहचानना चाहिए जिन्हें बाकी लोग नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। राधिका ने खुलासा किया कि पिछले कुछ दिनों में उन्हें प्लैटिनम और कॉपर SIP शुरू करने के लिए कई ईमेल मिले हैं। उन्होंने कहा, 'तीन साल पहले किसी को इन धातुओं में दिलचस्पी नहीं थी, अब हर कोई इन्हीं की बात कर रहा है।'

यह भी पढ़ें - सरकार करेगी मदद... अगर आपके पास गांव में जमीन है तो शुरू करें ये आसान बिजनेस

राधिका गुप्ता ने निवेशकों को सलाह दी कि बाजार के ट्रेंड से प्रभावित होने के बजाय संतुलित पोर्टफोलियो पर ध्यान देना ही समझदारी भरा कदम है। उन्होंने कहा कि वास्तविक निवेश सफलता तब मिलती है जब आप वही देखते हैं जो बाकी नहीं देख रहे होते।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News