ओडिशा में उत्कल दिवस की धूम, पीएम मोदी ने की लोगों की खुशी और अच्छी सेहत की कामना
punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 11:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: समूचे ओडिशा राज्य में आज उत्कल दिवस की धूम है। ओडिशा दिवस 1 अप्रैल 1936 को एक अलग राज्य के रूप में गठन होने की याद में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी और इस अवसर पर उनकी खुशी एवं अच्छी सेहत की कामना की।
मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्कल दिवस के विशेष अवसर पर सभी को बधाई। मैं ओडिशा की अनूठी संस्कृति को नमन करता हूं। राज्य के लोगों ने भारत की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी खुशी और अच्छी सेहत की कामना करता हूं।वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी।
राष्ट्रपति ने एक ट्वीट के जरिये कहा, कि त्कल दिवस पर सभी को, विशेषकर ओडिशा के लोगों को बधाई। मानवता को प्रेम और शांति का शाश्वत संदेश देने वाली इस भूमि की अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य, वास्तुकला, हस्त कला तथा नृत्य कला पर देश को गर्व है। ओडिशा के निरंतर विकास के लिए मेरी शुभकामनाएं।' गौरतब है कि ओडिशा का गठन एक अलग राज्य के रूप में 1 अप्रैल, 1936 को भाषाई आधार पर किया गया था। इसे संयुक्त बंगाल-बिहार-उड़ीसा प्रांत से अलग किया गया था।