बेटे की शादी से कुछ दिन पहले दंपति ने उठाया खौफनाक कदम, जहरीला पदार्थ खाकर की जीवन लीला समाप्त

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 10:06 PM (IST)

नासिकः महाराष्ट्र के नासिक जिले के तिलकवाड़ी इलाके में एक दंपति ने अपने बेटे की शादी से कुछ दिन पहले कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जयेश रसिकलाल शाह (58) और रक्षा जयेश शाह (55) की सोमवार सुबह मौत हो गई। उनके छोटे बेटे की शादी से कुछ दिन पहले यह घटना हुई है। दंपति के साथ उनके दो बेटे और बड़े बेटे की पत्नी भी रहते थे। रविवार शाम को रिश्तेदारों के साथ रात का भोजन करने के बाद जयेश और रक्षा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपति का बड़ा बेटा और उसकी पत्नी शहर से बाहर गए थे, जबकि छोटा बेटा जब वापस लौटा, तो उसने उन्हें अचेत अवस्था में पाया। दंपति को अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार को करीब दो बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और सरकारवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News