रात भर चली पंचायत, सुबह दुल्हन ने लिया ऐसा फैसला कि सारे बाराती देखते रह गए मुंह, कहा-  इसे नहीं बनाऊंगी पति

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक गांव में शनिवार रात उस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब दुल्हन ने नशे में धुत दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया। अमरोहा से आई बारात में दूल्हा जैसे ही मंडप में पहुंचा उसकी लड़खड़ाती जुबान और बेकाबू हरकतों ने दुल्हन और उसके परिवार को चौंका दिया। दुल्हन ने शराबी को अपना जीवनसाथी बनाने से इनकार कर दिया जिसके बाद रात भर पंचायत चली और आखिरकार बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई।

बारात के बाद खुली दूल्हे की पोल

बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती का विवाह अमरोहा के आदमपुर निवासी एक युवक से तय हुआ था जो 108 एम्बुलेंस पर ईएमटी के पद पर कार्यरत है। 17 मई को बारात धूमधाम से गांव पहुंची और चढ़त की रस्म अदा की गई लेकिन जैसे ही दूल्हा मंडप में पहुंचा वह बुरी तरह लड़खड़ाने लगा। दुल्हन और उसके परिजनों को तुरंत शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है। जब उन्हें दूल्हे की नशे की हालत के बारे में पता चला तो दुल्हन ने बिना किसी हिचकिचाहट के शादी से इनकार कर दिया। उसने साफ कह दिया कि वह किसी शराबी को अपना पति नहीं बनाएगी।

 

यह भी पढ़ें: गाजा में हमास को बड़ा झटका: सुरंग में मिला टॉप कमांडर का शव, इजरायली हमले में मौत

 

पिता ने दिया बेटी का साथ

लड़के पक्ष के लोगों ने दुल्हन और उसके परिवार को मनाने की खूब कोशिश की लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही। पूरी रात दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। दुल्हन के पिता ने अपनी बेटी के फैसले को सही ठहराया और कहा कि वह अपनी बेटी के साथ हैं।

पुलिस तक पहुंचा मामला, लौटाए गए 7 लाख

आखिरकार मामला थाने तक पहुंच गया। कोतवाली में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी। दुल्हन के पिता ने शादी की तैयारियों में हुए 7 लाख रुपये के खर्च की बात बताई। कोतवाली में घंटों चली बातचीत के बाद दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन के परिवार को 7 लाख रुपये लौटाने पर राजी हो गए। इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस लौट गई। इस घटना ने इलाके में खूब सुर्खियां बटोरीं और दुल्हन के साहसिक फैसले की हर कोई सराहना कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News