जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलवामा में युवक का गोलियों से छलनी मिला शव, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलवामा में एक बार फिर से एक स्थानीय युवक को निशाना बनाया गया। दरअसल, पुलवामा में एक युवक का गोलियों से छलनी शव मिला है। एक अधिकारी ने बताया कि शव को कुछ राहगीरों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपनी कस्टडी में लिया। उन्होंने कहा कि शरीर पर गोलियों के निशान हैं और उनकी पहचान पुलवामा जिले के राजपोरा गांव के मंजूर अहमद नांगरू के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News