भाजपा का पलटवार, राहुल को किया नया कुर्ता पार्सल

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 08:07 PM (IST)

नई दिल्ली : मोदी सरकार की नोटबंदी के फैसले के विरोध में राहुल गांधी ने हाल ही एक संबोधन के दौरान अपना फटा कुर्ता दिखाया था। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को नया कुर्ता भेजकर जवाब दिया है। कर्नाटक के रानेबेन्नुर में पार्टी संगठन की रीढ़ माने जाने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रेजिडेंट श्रीनिवास ने कहा कि राहुल गांधी 40 दिन पहले एक रोज बैंक से 4 हजार रुपए निकालने पहुंचे और दोबारा कभी वहां पलटकर नहीं गए। अब उन्होंने दिखाया कि उनके पास कुर्ता खरीदने तक के पैसे नहीं हैं। यही वजह है कि हमने उनको नया कुर्ता भेजा है।

पहले भी एक शख्स ने राहुल को भेजे थे 100 रुपए 
इससे पहले गाजियाबाद के मुकेश मित्तल नामक शख्स ने राहुल गांधी को पत्र लिखा था और उनको 100 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भेजा था। उत्तराखंड के ऋषिकेश में विजय संकल्प सम्मेलन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्त अचानक माइक छोड़ा और अपना फटा कुर्ता दिखाने लगे। यह करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा था। उन्होंने कहा था मेरा जूता भी फटा है और कुर्ता भी लेकिन मोदी जी के कपड़े हमेशा दुरुस्त रहते हैं। अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि इस देश को सिर्फ एक व्यक्ति चलाएगा, आपने देखा होगा...गांधी जी की फोटो हटा दी गई। मोदी जी चरखा चलाते हुए खादी के प्रतिनिधि बन गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News