इस लड़की की खूबसूरती के दीवाने हुए लोग, फोटो वायरल होने के बाद रातोंरात बनी स्टार
punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 10:20 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया में कई तरह के लोग रहते है कहीं काले तो कहीं गोरे, लेकिन काले रंग के लोगों को अपने रंग के लिए काफी परेशानी सहन करनी पड़ती है, लेकिन यहां सुडान देश की लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिसने उसे रातोंरात स्टार बना दिया। 19 साल की इस लड़की के पीछे कई मॉडलिंग एजेंसी पड़ी हुईं है। हर कोई इसे साइन करना चाहता है। ये सब कुछ इस लड़की के इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के बाद हुआ।
फोटोग्राफर ने किया कैमरे में कैद
सुडान की रहने वाली 19 साल की अनोक याई अमेरिका के वॉशिंग्टन की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी की होमकमिंग फेस्टिवल में पहुंची थी। जहां कुछ फोटोग्राफर्स घूम रहे थे। तभी एक फोटोग्राफर ने इनको कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दी। देखते ही देखते ये फोटो तेजी से वायरल हो गई।
एक दिन में 11 हजार लोगों ने किया लाइक
पार्टी के बाद जब अनोक घर लौंटी तो उनके फोन पर मैसेज आने शुरू हो गए। उनको समझ नहीं आ रहा था कि आखिर लोग उनकी फोटो को क्यों लाइक कर रहे हैं। जिसके बाद उनको पता लगा कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। बता दें कि उनकी फोटो को एक ही दिन में 11 हजार लोगों ने लाइक किया। अनोक नेे ट्विटर पर कहा है कि जब मैंने पहली बार फोटो इंस्टाग्राम पर देखी तो मुझे फोटो इतनी अच्छी नहीं लगी, लेकिन लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया जिसके कारण पिछले महीने ही मॉडलिंग एजेंसी नेकस्ट मॉडल ने उन्हें साइन किया है।
S I G N E D 🌐 — @anok_yai has signed with Next Management worldwide. Please join us in welcoming Anok! pic.twitter.com/razxjEASy5
— Next Models (@NextModels) October 31, 2017