वायुसेना प्रमुख ने औपचारिक रूप से डोर्नियर विमान को बेड़े में शामिल किया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 08:52 PM (IST)

नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने डोर्नियर विमान को औपचारिक रूप से बेडे़ में शामिल किया। इस हल्के लड़ाकू विमान को 41वें 'ओटर्स' स्क्वाड्रन में शामिल किया गया है। केन्द्र सरकार की ओर से मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई है। विमान को सोमवार को पालम वायुसेना स्टेशन में हुए कार्यक्रम में जहाजों के बेड़े में शामिल किया गया। 

भारतीय वायुसेना ने 2015 में सरकार द्वारा संचालित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 1,090 करोड़ रुपए में 14 डॉर्नियर विमान खरीदने का अनुबंध किया था। बयान में कहा गया है,'पहला विमान 19 नवंबर को सौंप दिया गया जबकि दूसरा विमान 2020 की शुरुआत में सौंपे जाने की संभावना है।'

बयान में कहा गया है, 'वायु सेना स्टेशन पालम में मंगलवार को एक समारोह में वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने औपचारिक रूप से डोर्नियर विमान को 41वें 'ओटर्स' स्क्वाड्रन में शामिल किया।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News