डोडा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, गोला बारूद बरामद
punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 02:05 PM (IST)

डोडा: सुरक्षाबलों ने डोडा में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुऐ सफलता हासिल की। इस दौरान भारी मात्रा में असला बरामद किया गया। आतंकवादियों ने चक्रांटी क्षेत्र में पनाहगाह बना रखी थी। सुरक्षराबलों को गुप्ज एजेंसियों से इसका पता चला और उन्होंने तलाशी अभियान चलाया।
जनकारी के अनुसार ठिकाने से 12 बैटरियां, 50 मीटर बिजली की तार, 1.5 वोल्टेज के छह बड़े सेल, आरडीएक्स से भरे पांच लीटर के दो बड़े प्रेशर कुकर, आरडीएक्स से भरे दो पाइप बम, काली टेप और अलग से आरडीएक्स बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि डोडा जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया है।