जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादी और उसका सहयोगी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 01:08 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक आतंकवादी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर के निंगली इलाके में एक आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों द्वारा एक घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

 

प्रवक्ता ने कहा, "तलाशी अभियान के दौरान, एक आतंकवादी और उसके सहयोगी को सुरक्षाबलों के खोजी दल द्वारा चुनौती दी गई। दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क सुरक्षाबलों के जवानों ने उन्हें चतुराई से पकड़ लिया।"

 

प्रवक्ता के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान सोपोर के तौफीक काबू और उसके सहयोगी बिलाल अहमद कालू के रूप में की गयी है।

पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News