एनआईए ने कश्मीर में जब्त किया करोड़ों का नोटबंदी वाला पैसा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 07:55 PM (IST)

 श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर में नोटबंदी हुई करोड़ों की रकम जब्त की है। टेरर फंडिंग मामले में करीब 36.5 करोड़ रु पये पकड़े गए हैं। इस बात की पुष्टि एनआईए ने की है। एजेंसी ने इस टेरर फंडिंग मामले में नौ लोगों को भी गिरफ्तार किया है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी व्यापारी और हुरिर्यत नेता को मिलाकर नौ गिरफ्तार किए गए हैं या कि अलग से नौ लोग गिरफ्तार किए गए हैं।


यह मामला उस समय सामने आया है जब विपक्ष दावा कर रहा है कि पिछले वर्ष 8 नवंबर को बंद किए गए हजार और पांच सौ के नोटों के बाद भी आतंकवाद और सीमा पार से होने वाली फंडिंग में कोई कमी नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News