बुरहान वानी की बरसी पर कश्‍मीर में आतंकी हमला

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 09:52 AM (IST)

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज सुबह आतंकवादियों ने एक गश्ती दल पर हमला किया, जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांदीपोरा जिले के हाजन में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। इस इलाके में आतंकवादियों की खोज में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इस महीने में दूसरी बार पर गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया गया है। 


वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्‍तान द्वारा एक बार फिर अाज सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े छह बजे से पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग की जा रही है। फायरिंग में सेना के एक जवान और उसकी पत्‍नी की मौत हो गई। ये जवान छुट्टियों में अपने घरवालों से मिलने के लिए आया था।  बता दें कि आतंकी और अलगाववादी संगठनों की ओर से 8 जुलाई को आतंकवादी बुरहान वानी की बरसी पर त्राल चलो के आह्वान को देखते हुए प्रशासन ने पूरी वादी में सुरक्षा प्रबंध बेहद कड़े कर दिए हैं। इंटरनेट व रेल सेवा को गुरुवार की शाम से ही अगले आदेश तक बंद रखने के साथ पूरी वादी में निषेधाज्ञा जारी रखने का फैसला लिया गया है। शरारती तत्वों और पत्थरबाजों की धरपकड़ जारी रखते हुए पुलिस ने शुक्रवार को करीब 50 लोगों को हिरासत में ले लिया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News