खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर भयानक हादसा; TTE पर गिरा बिजली का तार, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO
punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 11:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखकर यूजर्स रेलवे स्टेशन पर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं। दरअसल, ये वीडियो पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन से सामने आया है। यहां स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर खड़े एक TTE पर बिजली का तार टूटकर आ गिरा।
Disturbing Video, When a Ticket Checker Gets Electrocuted Accidently When Came in Contact With Overhead Wire In A Freak Accident at Kharagpur Railway Station. pic.twitter.com/smaGFgHnRN
— Abir Ghoshal (@abirghoshal) December 8, 2022
इससे TTE के शरीर से चिनगारियां उठने लगीं और वह पटरियों पर जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल वो खतरे से बाहर है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर दो TTE खड़े होकर बात कर रहे हैं। तभी पीछे से बिजली का तार टूटकर एक के सिर पर गिरता है, जिससे उसके पूरी शरीर में चिनगारियां दौड़ गईं और वह पटरियों के बीच जा गिरा। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने घायल TTE को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत में सुधार हो रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केबल ढीला था, जो किसी पक्षी की चपेट में आने से TTE के सिर पर आ गिरा।