वायरल हुआ 'सुहागरात से सजा कमरा', दुल्हन को यूं मनाने लगा पति, देखें Video

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जो कभी मनोरंजक होते हैं तो कभी हैरान कर देने वाले। आजकल लाइक्स और फॉलोअर्स की होड़ में लोग कुछ भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर देते हैं जो अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेता है। ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो इन दिनों तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसने यूज़र्स को हँसने पर मजबूर कर दिया है।

फूलों और गुब्बारों से सजा 'निर्णायक मुकाबले' का कमरा

वायरल हो रहे वीडियो में एक कमरा दिखाया गया है जिसे फूलों और गुब्बारों से बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। कमरे में एक बेड भी है जिस पर फूल बिछाए गए हैं। यह देखकर ऐसा लगता है कि यह कमरा शादी के अगले दिन यानी सुहागरात के लिए तैयार किया गया है। वीडियो में दूल्हा और दुल्हन नज़र आ रहें हैं।

इस वीडियो को और भी मज़ेदार बनाता है इसका बैकग्राउंड म्यूज़िक: एक क्रिकेट मैच की कमेंट्री, जिसमें कमेंटेटर कह रहा है, "मुकाबले की शुरुआत हो रही है। ये निर्णायक मुकाबला है। जोखिम लेने की जरूरत नहीं है। ये शुरुआती मुकाबला है और जाहिर है इस समय जोखिम लेना काफी महंगा पड़ सकता है।"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 👑 RAVAN⚔️ (@dashanand_ravan34)

 

यूज़र्स ने दिए मज़ेदार कमेंट्स

यह अनोखा और मज़ाकिया तालमेल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वायरल वीडियो को अब तक 46 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है वहीं हज़ारों लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। यूज़र्स क्रिकेट की भाषा में ही मज़ेदार प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं:

➤ एक यूज़र ने कमेंट किया, " मैच में भी देख रहा हूं।"

➤ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, "बारिश के कारण मैच रद्द कर दिए गए हैं।"

➤ एक और यूज़र ने टिप्पणी की, "अगर पिच का साथ रहा तो पारी लंबी जाएगी।"

➤ किसी ने लिखा, "पार्ट 2 कब आएगा रिलीज करो।"

➤ एक और कमेंट आया, "पूरा मैच भारत के पक्ष में।"

यह वीडियो दिखाता है कि कैसे क्रिएटिविटी और हास्य का अनोखा मिश्रण सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो सकता है और लोगों का मनोरंजन कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News