अब बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन खत्म! कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और ढेर सारा डेटा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 06:11 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_11_4625667761478.jpg)
नेशनल डेस्क: अगर आप बार-बार रिचार्ज करने से परेशान हैं, तो BSNL का 395 दिन वाला रिचार्ज प्लान एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस प्लान में आपको 13 महीने की वैलिडिटी मिलती है, यानी आप पूरे एक साल से भी ज्यादा समय तक रिचार्ज की चिंता से मुक्त हो सकते हैं। इसके अलावा, BSNL के इस प्लान में निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती हैं:-
अनलिमिटेड कॉलिंग- सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा।
डेटा: हर दिन 2GB डेटा मिलता है, जिससे कुल 790 GB डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद भी इंटरनेट एक्सेस जारी रहेगा, लेकिन स्पीड 40Kbps तक सीमित हो जाएगी।
एसएमएस: हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं।
इस प्लान की कीमत: 2399 रुपए है, जो पूरे 395 दिनों की वैधता के साथ आपको ढेर सारे फायदे देता है।
BSNL का 365 दिन वाला प्लान
यदि आपको 395 दिन का प्लान महंगा लग रहा है, तो BSNL के पास 1999 रुपए का एक और प्लान है, जो 365 दिन की वैलिडिटी देता है। इस प्लान में आपको 600GB डेटा मिलता है और साथ ही अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। BSNL के ये प्लान्स आपके डेटा, कॉलिंग और एसएमएस की जरूरतों को पूरा करते हुए एक किफायती और लंबी वैलिडिटी का समाधान प्रदान करते हैं। यदि आप बार-बार रिचार्ज से बचना चाहते हैं, तो BSNL के ये प्लान्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
- ट्रेन में खराब खाने की नो टेंशन, QR कोड से यात्री ट्रैक कर सकेंगे कब और कहां बना खाना
अक्सर ही ट्रेनों में मिल रहे खाने को लेकर यात्री शिकायतें करते नजर आते हैं। कभी खाने की गुणवत्ता ठीक न होना तो कभी खराब खाने को लेकर शिकायतें सामने आती रहती हैं। इसी समस्या को सुलझाने के लिए रेलवे ने अब क्लस्टर किचन बनाने का निर्णय लिया है। रेलवे देशभर में एक हजार क्लस्टर किचन बना रहा है। इसी के तहत पश्चिम रेलवे जोन में करीब 150 क्लस्टर किचन तैयार किए जा रहे हैं। यह भी बता दें कि क्लस्टर किचन से तैयार होने वाले खाने पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। क्यूआर कोड स्कैन करते ही यात्री यह जान सकेंगे कि उनका खाना किस किचन में तैयार हुआ है और वह कब बना था। इसके अलावा, किचन से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे कि ठेकेदार कंपनी और एफएसएसएआई का विवरण भी क्यूआर कोड के जरिए मिलेगा।