Airtel के करोड़ों ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब PhonePe और Paytm पर नहीं मिलेगा सस्ता रिचार्ज
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने अपना सबसे किफायती 28 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है। अब यह प्लान PhonePe और Paytm जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है। इसके बदले यूजर्स को 20 रुपये महंगा प्लान चुनने के लिए कहा जा रहा है।
199 रुपये वाला किफायती प्लान हुआ बंद
रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल ने अपने 199 रुपये वाले किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान को फोन पे और पेटीएम जैसे UPI प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इसका मतलब है कि अब इन प्लेटफॉर्म पर एयरटेल का यह रिचार्ज नहीं कराया जा सकेगा। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों तक पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती थी। साथ ही कंपनी इस प्लान में 2GB डेटा भी देती थी जो किफायती रिचार्ज चाहने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प था।
अब PhonePe और Paytm यूजर्स के लिए एयरटेल का सबसे सस्ता 28 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज 219 रुपये का हो गया है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है लेकिन इसमें 3GB डेटा दिया जा रहा है जो पिछले प्लान से 1GB ज्यादा है।
Airtel Thanks पर अभी भी उपलब्ध
हालांकि राहत की बात यह है कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Airtel Thanks ऐप पर 199 रुपये वाला प्लान अभी भी लिस्टेड है। इसके साथ ही 219 रुपये वाला प्लान भी वहां मौजूद है। इसके अलावा एयरटेल ने 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए 469 रुपये का एक वॉइस ओनली प्लान भी पेश किया है। इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इसमें सिर्फ कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। एयरटेल ने TRAI के आदेश के बाद इस वॉइस ओनली प्लान को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था।
अंत में कहा जा सकता है कि एयरटेल के इस कदम से उन करोड़ों यूजर्स को निराशा हो सकती है जो किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश में रहते हैं और UPI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। अब उन्हें या तो थोड़ा महंगा प्लान चुनना होगा या फिर कंपनी की वेबसाइट या ऐप से रिचार्ज करना होगा।