तेलंगाना के सभी स्कूलों में अनिवार्य होगी तेलुगु भाषाः राव

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 11:02 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य के सभी स्कूलों में इस वर्ष के अकादमिक सत्र से तेलुगू भाषा को अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ाए जाने के मामले में मंगलवार को संबद्व विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में पहल करने के निर्देश दिए। 

राव ने कहा कि इस पालिसी को लागू करने के लिए विधानसभा के मौजूदा सत्र में एक कानून बनाया जाएगा। इस मामले में उन्होंने प्रगति भवन में अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की जिसमें तेलुगू को मातृ भाषा के तौर पर पढ़ाए जाने के लिए विचार विमर्श किया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राव ने इस मसले में दिशानिर्देश तय करने के लिए अधिकारियों से विचार विमर्श किया कि स्कूलों में किस तरह इसे एक अनिवार्य विषय के तौर पर लागू किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News