BSNL ने पेश किया 300 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, यूजर्स की बल्ले-बल्ले
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 08:41 PM (IST)
नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक बार फिर से अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स से धमाल मचाया है। जहां निजी कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं, वहीं बीएसएनएल अब भी ग्राहकों को पुराने और सस्ते दामों में रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहा है। अब बीएसएनएल अपने 9 करोड़ यूजर्स के लिए एक ऐसा रिचार्ज प्लान लेकर आया है, जिसने जियो, एयरटेल और वीआई की टेंशन बढ़ा दी है।
BSNL के पास हैं सबसे ज्यादा लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स
बीएसएनएल, भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एकमात्र कंपनी है, जिसके पास सबसे ज्यादा लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स हैं। बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में 70 दिन, 45 दिन, 150 दिन, 160 दिन, 180 दिन, 336 दिन के साथ-साथ 365 दिन और 425 दिन वैलिडिटी वाले कई प्लान्स शामिल हैं। अब कंपनी ने एक और नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो 300 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
यह भी पढ़ें- iphone 16 खरीदने का शानदार मौका, अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा
BSNL का 300 दिन वाला नया रिचार्ज प्लान
हाल ही में बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 797 रुपये का नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें आपको 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इसका मतलब है कि अब आप कम खर्च में 300 दिनों तक अपना बीएसएनएल सिम एक्टिव रख सकते हैं। इस प्लान के जरिए बीएसएनएल उन करोड़ों ग्राहकों की परेशानी का समाधान करने की कोशिश कर रहा है, जो बार-बार रिचार्ज करने से परेशान रहते थे।
क्या मिलती है सुविधा?
कॉलिंग: इस प्लान में पहले 60 दिनों तक सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।
डेटा: पहले 60 दिनों के लिए आपको डेली 2GB डेटा मिलेगा। इसके बाद, आप 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एसएमएस: शुरुआती 60 दिनों तक डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
किसके लिए है यह प्लान सबसे फायदेमंद?
यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन है, जो कम खर्च में अपने सिम को लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं। हालांकि, 60 दिन बाद आपको कॉलिंग और डेटा की सुविधा नहीं मिलेगी, लेकिन इनकमिंग कॉल्स चालू रहेंगी। कॉल करने के लिए आपको अतिरिक्त टॉप-अप प्लान लेना होगा। इस तरह, बीएसएनएल का 797 रुपये वाला रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो अपने सिम को लंबी वैलिडिटी के साथ सक्रिय रखना चाहते हैं और कम खर्च में ज्यादा सुविधा पाना चाहते हैं।