...आ गया BSNL का 90 दिन वाला धांसू प्लान, कॉलिंग के लिए मिलेंगे 300 मिनट
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 11:18 AM (IST)
नेशनल डेस्क: बीएसएनएल ने इस साल के मोबाइल टैरिफ प्लान की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को कम खर्च में लंबी वैलिडिटी, कॉलिंग और डेटा की बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी कीमतें तो नहीं बढ़ाई हैं, लेकिन नए प्लान्स की पेशकश की है, जिससे यूजर्स को और अधिक लाभ मिलेगा। खासकर, 90 दिन की वैलिडिटी वाले सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान को लेकर कंपनी ने एक शानदार ऑफर पेश किया है, जिसमें यूजर्स को केवल 2 रुपये प्रति दिन की दर से लंबे समय तक सेवाएं मिलती हैं।
1 जनवरी 2025 से बीएसएनएल के पश्चिम बंगाल सर्किल ने अपने नए मोबाइल टैरिफ की घोषणा की है, और यह योजना देश के अन्य सर्किल में भी लागू हो सकती है। बीएसएनएल के इस सस्ते प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को महज 201 रुपये में 90 दिन की वैधता मिलती है, जिससे उनका दैनिक खर्च करीब 2 रुपये रहता है। इस प्लान में 300 मिनट की फ्री कॉलिंग, 6GB डेटा और 99 फ्री SMS भी मिलते हैं। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जिनकी सिम वैधता समाप्त हो चुकी है और वे ग्रेस पीरियड में हैं।
BSNL WBTC Tariff Table -Jan2025 pic.twitter.com/sNc2VhL5uN
— CGM WB BSNL (@CGM_WB_BSNL) January 9, 2025
इसके अलावा, बीएसएनएल का एक और 90 दिन वाला रिचार्ज प्लान 411 रुपये में आता है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS मिलते हैं, साथ ही फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। इस तरह के सस्ते प्लान्स से बीएसएनएल अपने ग्राहकों को बेहतर किफायती सेवाएं प्रदान कर रहा है।