तेलंगाना सुरंग हादसा : 21वें दिन भी जारी रहा सर्च ऑपरेशन, सुरंग में फंसे 7 लोगों की तलाश में जुटी टीमें
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढहने से 7 लोग अंदर फंस गए। इस हादसे के बाद से 21 दिन से खोज अभियान जारी है। शुक्रवार को विभिन्न संस्थाओं के कर्मी सुरंग में आवश्यक उपकरणों के साथ गए।
केरल पुलिस के Human Remains Detection Dogs (HRDD) ने गुरुवार को सुरंग के भीतर मदद की। इसके अलावा हैदराबाद स्थित एक रोबोटिक्स कंपनी के रोबोट भी इस अभियान का हिस्सा बने। वहीं सेना, NDRF, SDRF, सिंगरेनी कोलियरीज और अन्य टीम भी इस अभियान में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। सुरंग में फंसे 7 लोगों की तलाश के लिए इस अभियान को दिन-रात चलाया जा रहा है। अधिकारी आशा जताते हैं कि जल्द ही बचाव कार्य में सफलता मिलेगी।