तेलंगाना: कब्रिस्तान से चोरी हुई खोपड़ियां, चोर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, रोंगटे खड़े कर देगी हकीकत

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 02:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क। तेलंगाना के हनुमकोंडा जिले में भीमाराम कब्रिस्तान से खोपड़ियां चोरी होने का मामला सामने आया जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। कई दिनों तक चल रही इन चोरियों को लोग तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे थे। लेकिन जब चोर पकड़ा गया तो उसने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला था।

खोपड़ियों में छिपे सोने के लिए होती थी चोरी

पकड़े गए चोर ने पुलिस को बताया कि वह कब्र से खोपड़ियां इसलिए चुराता था क्योंकि स्थानीय मान्यता के अनुसार दफनाने से पहले शव के मुंह में सोना रखा जाता है। वह इन खोपड़ियों से सोना निकालकर बेचता और अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

कैसे पकड़ा गया चोर?

अमावस्या की रात कुछ स्थानीय लोग कब्रिस्तान में छुपकर निगरानी कर रहे थे। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति चोरी-छिपे कब्रिस्तान में दाखिल हुआ और एक पुरानी कब्र खोदने लगा। जैसे ही उसने खोपड़ी निकालनी शुरू की लोगों ने उसे पकड़ लिया।

चोर का कबूलनामा

चोर ने कबूल किया कि नई कब्रें खोदने पर शक हो सकता था इसलिए वह पुरानी कब्रें खोदकर खोपड़ियां निकालता था। वह इतना गरीब था कि इस तरीके से पैसा जुटाकर अपने परिवार की जरूरतें पूरी करता था।

डांट-फटकार के बाद छोड़ा गया

पुलिस ने चोर की हालत और मजबूरी को देखते हुए उसे डांट-फटकार कर यह शर्त पर छोड़ दिया कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा।

लोगों में डर का माहौल

बता दें कि इस घटना के बाद स्थानीय लोग हैरान और डरे हुए हैं। जहां पहले इसे तंत्र-मंत्र का मामला समझा जा रहा था वहीं अब सच्चाई सामने आने के बाद भी लोग परेशान हैं कि कब्रिस्तान की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News