कोलकाता रेप केस में CFSL का चौंकाने वाला खुलासा- सेमिनार रूम में नहीं हुई जूनियर डॉक्टर से दरिंदगी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 12:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर से हुई  दरिंदगी को लेकर एक हैरानीजनक खुलासा हुआ है।अस्पताल की चौथी मंज़िंल पर बने सेमिनार रुम से 9 अगस्त को इस महिला जूनियर डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। इस मामले में CFSL टीम ने अब CBI को एक रिपोर्ट सौंपी है।

PunjabKesari

CFSL ने अपनी रिपोर्ट में कहा-

CFSL ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि घटनास्थल पर मृतका और हमलावर के बीच हाथापाई और मारपीट के कोई निशान नहीं मिले हैं। सेमिनार रूम में नहीं हुई जूनियर डॉक्टर की रेप और हत्या, बाद में लाकर रखी गई लाश इसके अलावा आसपास रखे सामान पर भी कोई निशान नहीं मिला। रिपोर्ट सामने आने के बाद यह सवाल खड़ा होता है कि क्या सेमिनार रूम में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ रेप ओर हत्या नहीं की गई थी?

इस रेप केस में प्रदर्शनकारी डॉक्टर और परिजनों का कहना है कि इस घटना से जुड़े सबूतों को मिटाया जा रहा है। एक प्लान के तहत महिला जूनियर डॉक्टर की अस्पताल में कहीं और रेप कर शव को सेमिनार रुम में रख दिया गया, हालांकि इन आरोपों का कोलकाता पुलिस ने खंडन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News