चोरी करने घुसा शख्स शराब देखकर नहीं कर पाया कंट्रोल, पीकर वहीं सो गया... सुबह पुलिस ने जगाया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के नारसिंगी में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें चोर अपनी ही बेवकूफी की वजह से गिरफ्तार हो गया। रविवार रात को एक चोर ने कनकदुर्गा वाइन्स नामक शराब की दुकान में चोरी करने का प्लान बनाया। हालांकि, इस चोरी के दौरान चोर ने कुछ ऐसा किया कि पुलिस के लिए उसे पकड़ना बेहद आसान हो गया।

चोर ने पहले दुकान की छत की टाइल्स हटाकर अंदर घुसने का रास्ता बनाया। फिर उसने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे की लाइन्स काट दीं और कैश उठा लिया। इसके बाद उसने सेक्योरिटी सिस्टम की हार्ड डिस्क भी चुराई, ताकि उसकी पहचान न हो पाए। लेकिन शराब की बोतलें देखकर वह खुद को रोक नहीं पाया और वहीं बैठकर शराब पीने लगा। नशे में चूर हो जाने के बाद वह वहीं पर सो गया।

अगली सुबह जब दुकान मालिक ने दुकान खोली, तो उसने देखा कि चोर जमीन पर सो रहा था और उसके आसपास कैश और खाली शराब की बोतलें पड़ी थीं। दुकान मालिक ने तुरंत समझ लिया कि यह वही चोर है, जिसने चोरी की थी। उसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर नशे में चूर चोर को पकड़ लिया।

पुलिस को चोर को अस्पताल ले जाना पड़ा क्योंकि वह शराब के नशे में पूरी तरह से बेहोश था। उसे एम्बुलेंस से रामायम्पेटा सरकारी अस्पताल भेजा गया। सोमवार रात तक चोर को होश नहीं आया था, जिससे उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोर के ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि उसकी पहचान की जा सके और आगे की जांच की जा सके। इस अजीब घटना ने साबित कर दिया कि कभी-कभी बेवकूफी ही अपराधियों को पकड़वाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News