हैदराबाद एनकाउंटर- पुलिस पर हमला कर भाग रहे थे आरोपी, जवाबी फायरिंग में हुए ढेर: कमिश्नर सज्जनार

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 04:01 PM (IST)

हैदराबादः हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपियों को शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। आरोपियों के एनकाउंटर के बाद हैदराबाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पूरे मामले की जानकारी दी। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने बताया कि हम लोग क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए चारों आरोपियों को हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र शादनगर के समीप चटनपल्ली ले गए थे। उन्होंने कहा कि हम आरोपियों के साथ सबूत ढूंढने गए थे। जैसे ही आरोपी वैन से नीचे उतरे तो उनमें से दो ने पुलिस ने हथियार छीन लिए और फायरिंग की।

PunjabKesari

हैदराबाद पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के Highlights

  • पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कहा कि आरोपियों की फायरिंग में हमारा एक SI और कॉन्स्टेबल घायल भी हुए।
  • साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर ने कहा कि शुक्रवार सुबह 5.45 से 6.15 के बीच में एनकाउंटर हुआ, इन आरोपियों का नाम कई अन्य केस से भी जुड़ा है, इसकी जांच चल रही है।
  • पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को चेताया था और सरेंडर करने को कहा था लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी। यही कारण रहा कि हमने खुली फायरिंग की और इसी दौरान आरोपी मारे गए। हमने आरोपियों को सरेंडर करने को भी कहा लेकिन वे तैयार नहीं हुए।
  • कमिश्नर ने कहा कि जो दो पुलिसवाले घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया
  • डीएनए टेस्ट के बाद आरोपियों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
  • आरोपियों ने महिला डॉक्टर की पहले हत्या की और फिर उसे जलाया।
  • आरोपियों के खिलाफ हमारे पास पुख्ता सबूत मौजूद हैं।
  • आरोपी 10 दिन की पुलिस रिमांड पर थे। 5-6 दिसंबर को उन लोगों से पूछताछ की जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूला।
  • आरोपियों ने बताया कि पीड़िता का फोन, घड़ी और पावर बैंक झाड़ियों में छुपाया है। उसी सामान को बरामद करने के लिए आरोपियों को वहां ले गए थे। आरोपियों ने जिस तरह पीड़िता के सारे सबूत मिटाने की कोशिश की, उससे आशंका है कि वे ऐसी वारदात को पहले भी अंजाम दे चुके हैं।
    PunjabKesariPunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News