तेलंगाना में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलटों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 03:57 PM (IST)

तेलंगानाः तेलंगाना के विकाराबाद में रविवार को एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। मृतक पायलटों में एक महिला और दूसरा पुरुष ट्रेनी पायलट था। विमान जब सुल्तानपुर गांव के ऊपर से गुजर रहा था, तब यह हादसा हुआ। विमान का मलबा कुछ दूरी में फैले खेतों में जाकर गिरा।

 

वहीं हादसे की खबर मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य की टीम पहुंच गई। विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। एक पायलट की पहचान प्रकाश विशाल के रूप में हुई है जबकि महिला पायलट की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि विशाल ट्रेनी पायलट था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News