तेलंगाना चुनाव: राहुल गांधी के साथ प्रचार करेंगे नायडू, महागठबंधन को मजबूत करने में जुटे

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 04:29 PM (IST)

हैदराबाद: तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 28 और 29 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे। तेदेपा के सूत्रों ने ये जानकारी दी है। तेदेपा और कांग्रेस तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें माकपा और तेलंगाना जन समिति भी शामिल है। भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने की कोशिशों के तहत नायडू इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे।

वहीं, कांग्रेस ने शुक्रवार को मेडचल में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की जनसभा के लिए तेदेपा और महागठबंधन के दूसरे साझीदारों को न्योता भेजा है। तेलंगाना में अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होने थे लेकिन 6 सितंबर को राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश के बाद विधानसभा भंग कर दी गई थी। तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News