तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिवारों को दी 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 09:29 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। राज्य विधानमंडल ने शहीद जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा। 
PunjabKesari
हमले की निंदा करने और शहीद जवानों के परिवारों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए राव एक प्रस्ताव लेकर आए। उन्होंने कहा कि जवानों और शहीदों के परिवारों को एक संदेश भेजने की जरूरत है कि शोक की इस घड़ी में वह अकेले नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के सफाए की जरूरत है और देश चाहता है कि केंद्र इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करेगा। विपक्ष के नेता एम भट्टी विक्रमारका (कांग्रेस) ने हमले की निंदा की और शहीद जवानों के परिवारों को 25 लाख रूपए की सहायता दिए जाने की सराहना की। 
PunjabKesari
एआईएमआईएम के विधायक अहमद बलाला ने पुलवामा हमले की निंदा की और कहा कि सरकार आतंकी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। विधानसभा और विधान परिषद में पुलवामा हमले पर एक निंदा प्रस्ताव पास किया गया और शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News