टीआरएस ‘सरकार सबसे भ्रष्ट सरकारों में से एक’ लोग भाजपा की ‘डबल इंजन’ वाली सरकार चाहते हैं: नड्डा

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 09:25 AM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना की टीआरएस नीत सरकार पर सबसे भ्रष्ट सरकारों में से एक होने और ‘तुष्टिकरण’ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि राज्य में लोगों का रुख बदलाव और भाजपा को सत्ता में लाने के पक्ष में है।
 

भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद बांदी संजय कुमार की पदयात्रा के दूसरे चरण में महबूबनगर में नड्डा ने कहा कि लोग राज्य में भाजपा की ‘डबल इंजन’ वाली सरकार चाहते हैं ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से तेलंगाना को आगे बढ़ाया जा सके।
 

 जनता के बीच जाने के लिए संजय कुमार की तारीफ करते हुए नड्डा ने कहा कि मैं यहां रूख देख रहा हूं। रूख साफ है। यह बदलाव की बयार है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव (KCR) राज्य की दुब्बाक और हजुराबाद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा की जीत से परेशान हैं।
 

भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि टीआरएस ‘सरकार सबसे भ्रष्ट सरकारों में से एक’  है और कालेश्वरम सिंचाई परियोजना केसीआर के लिए ‘एटीएम’ बन गयी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की शुरुआती लागत 20,000 करोड़ रुपये थी जो अब बढ़कर 1.20 लाख करोड़ रुपए हो गई है। इसके बावजूद एक इंच जमीन को भी सिंचाई का सुख नहीं मिला है। क्या मैं सच नहीं कह रहा हूं? यह केसीआर के भ्रष्टाचार का सबूत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News