तेलंगानाः GHMC मतदान के दौरान आपस में भिड़े भाजपा और टीआरएस कार्यकर्ता

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 06:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तेलंगाना में ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। मतदान के दौरान कई जगहों पर छिटपुट घटनाएं भी हुईं। GHMC मतदान के दौरान तेलंगाना के कुकटपल्ली में भारतीय जनता पार्टी और टीआरएस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और हिंसक झड़प हो गई।


बताते चलें कि जीएचएमसी के 150 वार्ड के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। इस चुनाव में कुल 74,44,260 मतदाता हैं और कुल 1,122 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ टीआरएस, विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच है । चुनाव के लिए सभी दलों ने जोरदार प्रचार किया था। तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 48,000 मतदान कर्मियों और 52,500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। महामारी के मद्देनजर आयोग ने विशेष इंतजाम भी किए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News