तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 03:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित पाये गए है। रेड्डी का कोविड परीक्षण पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें शहर के गाचीबोवली इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। रेड्डी ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने हाल ही में अपनी पोती की शादी संपन्न की थी।