बजट की पेशकश के बाद तेजस्वी यादव ने कहा- सिर्फ ‘जुमलेबाजी'', पुरानी घोषणाओं को नया बताया जा रहा है

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार केंद्रीय बजट में सिर्फ “जुमलेबाजी'' कर रही है तथा पहले की गई घोषणाओं को नया बताकर फिर से पेश कर रही है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने वैशाली जिले में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्य के लिए अच्छा लाभ हासिल करने में कथित रूप से नाकाम रहने के लिए आलोचना की। कुमार की पार्टी जनता दल (यू) बीजेपी की अहम सहयोगी है। तेजस्वी ने कहा, “तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को ही देख लीजिए। उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए एक लाख करोड़ रुपये का लाभ सुनिश्चित किया है।

आज पेश किए गए बजट में बिहार के लिए ऐसी किसी मदद के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। हमें यह भी नहीं पता कि पिछले साल वादा किए गए 59,000 करोड़ रुपये कहां खर्च किए गए हैं।'' विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “हम मुख्यमंत्री से बेहतर सौदे की उम्मीद नहीं कर सकते, क्योंकि अब वह अपने होश में नहीं दिखते और यह समझने की क्षमता भी खो चुके हैं कि ताली कहां नहीं बजानी चाहिए।” यह इशारा 30 जनवरी की एक घटना की ओर था, जब महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित सरकारी समारोह में 70 वर्षीय कुमार ने ताली बजाना शुरू कर दिया था।

PunjabKesari

 तेजस्वी ने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री ने विशेष दर्जे की मांग पहले ही छोड़ दी है, जिस पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते समय एक शब्द भी नहीं कहा। गरीब राज्य के लिए कोई विशेष आर्थिक पैकेज भी नहीं है। इस राज्य को मोदी सरकार धोखा दे रही है, जबकि प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात के लिए सभी अच्छे काम किए जा रहे हैं।” बिहार के लिए बजट में ‘ग्रीनफील्ड' हवाई अड्डों की स्थापना जैसी घोषणाओं पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर राजद नेता ने इन्हें ‘‘जुमलेबाजी'' करार देते हुए पूछा, ‘‘बजटीय आवंटन कहां है?'' उन्होंने कहा, “ये सब पुरानी बातें हैं, जिन्हें कुछ नया करके पेश किया गया है। पटना के बाहरी इलाके बिहटा में नए हवाई अड्डे जैसी परियोजनाओं पर केंद्र चुप क्यों है? जब हम सत्ता में थे, तो हमने इस उद्देश्य के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था और इसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया था।”

तेजस्वी के पिता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार ने अलग से रेल बजट की व्यवस्था खत्म कर दी है, जिसका लोग इंतजार करते थे क्योंकि इसमें रेल में यात्री किराए पर घोषणाएं होती थीं। उन्होंने कहा कि बजट में इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News