खुशखबरी! लालू-राबड़ी बने दादा-दादी, तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के घर आया नन्हा राजकुमार
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लालू परिवार में टेंशन के बीच एक बार फिर से खुशियों ने दस्तक दी है। तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। तेजस्वी ने 27 मई को एक्स अकाउंट पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!" तेजस्वी यादव की ओर से यह खुशखबरी देने के बाद लगातार लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
<
Congratulations to the proud parents, dada dadi and congratulations to the proud sister katyayani . Lots of love and blessings to our junior tutu 😘💕🧿🎉🤗 pic.twitter.com/qXECslOz3b
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 27, 2025
>
रोहिणी आचार्य ने दी 'जूनियर टूटू' को बधाई-
इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।" उन्होंने तेजस्वी और राजश्री को दोबारा माता-पिता बनने पर, तथा लालू और राबड़ी देवी को दोबारा दादा-दादी बनने पर बधाई दी। रोहिणी ने कात्यायनी को भी बधाई दी, क्योंकि उसे अब एक छोटा भाई मिल गया है।
कोलकाता में हुआ बच्चे का जन्म
बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म कोलकाता के एक अस्पताल में हुआ है। लालू परिवार सोमवार को ही पटना से कोलकाता पहुंचा था। तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में 'जय हनुमान' लिखकर खुशखबरी दी, जो मंगलवार के दिन बेटे के जन्म के महत्व को दर्शाता है। इससे पहले 2023 में नवरात्रि के दौरान उनकी बेटी कात्यायनी का जन्म हुआ था।