तेजस्वी यादव के घर बेटे ने लिया जन्म, ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर दी बधाई
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री से अस्पताल में मुलाकात की, जहां दंपति के दूसरे बच्चे का जन्म हुआ। ममता बनर्जी ने राजद नेता और उनकी पत्नी को बधाई दी।
Delighted to share in the joy of Tejashwi Yadav and Rajshri Yadav as they welcome a beautiful baby boy. My warmest wishes and heartfelt blessings to them, to Lalu Ji, and to the entire family. It was a pleasure to meet them today. Seeing both mother and child in good health… pic.twitter.com/aeaaqURbla
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 27, 2025
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस अवसर पर राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनके पूरे परिवार को भी बधाई दी। बनर्जी ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के घर एक सुंदर बेटे के आगमन की खुशी में शामिल होकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। मेरी ओर से उन्हें, लालू जी और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद। आज उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ देखकर बहुत प्रसन्नता हुई।''
'नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने'
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं और तेजस्वी ने कल शाम मुझे बच्चे को लेकर सूचना दी थी। मैंने वादा किया था कि मैं उनसे मिलने आऊंगी और आज मैं गई। मेरे दिल में उनके लिए बहुत स्नेह है और उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद। यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने।''
मेरी शुभकामनाएं तेजस्वी के साथ हैं: ममचा बनर्जी
अस्पताल के बाहर मीडिया से बातचीत में बनर्जी ने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छी खबर है। लालू जी और राबड़ी जी यहां हैं और वे भी बहुत खुश हैं। मैं तेजस्वी के परिवार के लिए शांति और खुशहाली की कामना करती हूं। बिहार में चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मेरी शुभकामनाएं तेजस्वी के साथ हैं।'' बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी और उनकी पत्नी को मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे का जन्म हुआ।