लालू प्रसाद यादव के बेटे का बड़ा ऐलान, बोले- मैंने पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है, देश के लिए जान की बाजी लगा दूंगा
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क. 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और POK में "ऑपरेशन सिंदूर" चलाया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा ऐलान किया।
तेज प्रताप यादव का पोस्ट और ऐलान
तेज प्रताप यादव ने 7 मई 2025 की रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वे पायलट की वर्दी पहने हुए थे। साथ ही उन्होंने अपनी पायलट लाइसेंस की तस्वीर भी पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- अगर पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। मैंने पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और अगर देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो मैं इसे अपना सौभाग्य समझूंगा। जय हिंद।
पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7, 2025
आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा।
जय हिंद...#TejPratapYadav #Bihar… pic.twitter.com/e5fmGfcNK7
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं
तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया। एक यूजर प्रवीण ने लिखा, "तेज प्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है, वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रिस्ट्रिक्टेड) है, जो केवल रेडियो ऑपरेशंस के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए। इसका मतलब यह है कि वे तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं क्योंकि उनके पास DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) से पायलट लाइसेंस नहीं है।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह रेडियो ऑपरेटर का लाइसेंस दिखाकर खुद को पायलट बता रहा है। या तो इसे बेवकूफ बनाकर पायलट कहकर रेडियो ऑपरेटर बना दिया गया है, या फिर इसे लगता है कि बाकी दुनिया को अंग्रेजी नहीं आती। खैर, ये पोस्ट तो आरजेडी के समर्थकों के लिए है, जो अंग्रेजी नहीं समझ पाते और जो तेज प्रताप कहेंगे। वही उन्हें सही लगेगा।" किसी और यूजर ने लिखा, "तेज प्रताप जी, आपका जज्बा काबिले तारीफ है, ईश्वर करे आपकी जान न जाए, लेकिन अगर आपको फाइटर जेट दिया गया, तो शायद वो गिर जाएगा।"