पश्चिम बंगाल के किशोर श्रद्धालु की राधाकुण्ड में स्नान के दौरान डूबने से मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 12:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क : मथुरा जिले में ब्रज दर्शन करने आए पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी निवासी एक किशोर की रविवार सुबह गोवर्द्धन क्षेत्र स्थित राधाकुण्ड में स्नान करते समय डूबकर मृत्यु हो गई। राधाकुण्ड पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि 17 वर्षीय प्रीतम विश्वास अपने माता-पिता, मामा व अन्य परिजनों के साथ ब्रज दर्शन करने आया था। वे सभी कस्बे में राधानगर कॉलोनी के एक आश्रम में ठहरे हुए थे और चार दिन से नित्य प्रति कुण्ड में स्नान-ध्यान कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह प्रीतम अपने माता-पिता और अन्य परिजनों के साथ राधाकुण्ड में स्नान करने के लिए उतरा, जहां नहाते समय उसके हाथ से जंजीर छूट गई और वह गहरे पानी में चला गया। परिजनों के शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोरों ने किशोर को बचाने का प्रयास किया। बाद में उसका शव निकाला गया। स्थानीय पण्डा समाज ने प्रशासन से राधा और श्याम कुण्डों के घाटों पर लोहे के पाइप लगाने और गोताखोरों की नियमित नियुक्ति की मांग की है। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News