World Cup के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, जानें किस को मिल सकता है मौका

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 06:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पूरी दुनिया को बहुत बेसबरी से इतंजार है। इसी बीच बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा करने का ऐलान किया है। आज दोपहर 1.30 बजे श्रीलंका के कैंडी में टीम की घोषणा की जाएगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने पहले मैच की शुरूआत आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।

ये मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी इसका फैसला कल होगा। टीम इंडिया के तकरीबन 15 खिलाड़ियों के नाम तय हैं, लेकिन 2 नामों पर आखिरी फैसला होना है। इसके अलावा एशिया कप में खेल रहे टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी वर्ल्ड कप में नजर आएंगे. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम तकरीबन तय है।

वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

इस वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (रिजर्व विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जेडजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News