अब टीचर बोले-मांगों पर गौर न हुआ तो 11 जून को जम्मू प्रेस क्लब के बाहर देंगे धरना

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 12:58 PM (IST)

कठुआ : जम्मू कश्मीर यूनाइटेड स्कूल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा एक रोजा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कठुआ खंड इकाई के सदस्यों ने भाग लिया। सम्मेलन में शिक्षा व्यवस्था, अध्यापक वर्ग के ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही कई प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें तमाम नौकरशाह सहित ट्रेजरी से वेतन भत्ते वालों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाए, अध्यापक वर्ग को हर माह के अंतिम दिन वेतन दिया जाए, स्थानांतरण नीति प्राथमिकता के आधार पर हो, नियमित किए जाने पर भी जोर दिया जाए।

 

इस मौके पर हरि सिंह ने कहा कि तमाम शिक्षक वर्ग के हितों को लेकर एसोसिएशन संघर्षरत है। इस दौरान कठुआ इकाई के चुनाव भी सर्वसम्मति से किया गया जिसमे ंधर्मपाल को प्रधान, वीर हुसैन को उपप्रधान, नरेश सिंह को कोषाध्यक्ष, बलवीर सिंह को उपप्रधान, ज्योति प्रकाश को संयोजक, पवन सिंह को भी उपप्रधान बनाया गया। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि अगर विभाग ने उनकी उपरोक्त मांगों पर गौर न किया तो 11 जून को प्रेस क्लब जम्मू के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर राजीव कुमार,ख् रूप चंद, राज कुमार आदि भी मौजूद रहे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News